इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से सुधार आ रहा है। रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है तथा पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है। अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। जिले में गत एक दिन में मात्र 57 मरीज ही पॉजिटिव पाए गए हैं। यह एक सुखद स्थिति है। माइक्रो कंटेनमेंट की रणनीति के सफल परिणाम दिखाई दे रहे हैं।
सिलावट ने बताया कि संक्रमण की स्थिति में सुधार के लिए ग्रामीणों का बेहतर सहयोग मिल रहा है। शासन-प्रशासन और आमजन के समन्वित प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे हैं। समाज के सभी वर्गों द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने में सक्रिय सहयोग समर्पण भाव से दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह का सहयोग आगे भी जारी रखा जाए, जब तक जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हो जाए।
0 टिप्पणियाँ