इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय परिवारों और बस्तियों के लोगों में डर है |संस्था प्रवेश - परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष सुश्री रुपाली जैन ने बताया कि संस्था के अंतर्गत लगभग 14000 महिलाओ के स्व सहायता समूह नगर निगम से पंजीबद्ध है अतः टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए 05-05-2021 को एक संकल्प अभियान वेबिनार का आयोजन किया गया | जिसमे पद्मश्री डॉ जनक पलटा मिगिलिगन, श्री वैष्णव विद्यापीठ विवि के कुलपति डॉ उपिंदर धर, पल्मोनोलॉजिस्ट एवं एलर्जिस्ट डॉ एस. जे जाफ़री एवं चोइथराम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रीता जैन द्वारा स्व सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें कटिबद्ध संकल्प दिलाया गया कि वे स्वयं को एवं अपने परिजनों को भी वैक्सीन लगवायेंगी साथ ही ये संकल्प लेंगी कि समूह की प्रत्येक सदस्य कम से कम 10 लोगो को वेक्सिनेशन सेंटर तक ले जाकर उन्हें वैक्सीन लगवायेंगी एवं आगे उनसे भी इसी तरह संकल्प चेन बनाती जाएँगी | वेबिनार में बीना जायसवाल व मालती दुबे ने डॉ जाफ़री से समझा कि माहवारी और प्रेगनेंसी में वैक्सीन लगवाना कितना सुरक्षित है | सोनाली बागड़िया एवं सुरभि दोशी ने पूछा कि प्लाज्मा कब डोनेट कर सकते है तो डॉ जाफ़री ने बताया कि कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के 30-45 दिनों में एंटीबाडी बन जाती है तब प्लाज्मा दिया जा सकता है | डॉ उपिंदर धर ने प्लाज्मा डोनेट करने हेतु प्रेरित किया | जनक दीदी ने महिलाओ से कहा कि उनको स्वयं को भी वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है और वो पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रही है अतः वैक्सीन ही कोरोना से सुरक्षित रहने का उपाय है अतः लोगो को हमारा उदाहरण देकर जागरूक करे |
संस्था प्रवेश के द्वारा जिला प्रशासन को अप्रैल माह में भी सहयोग करते हुए 45 वर्ष से ऊपर के लगभग 17000 लोगो को वैक्सीन लगवाई गयी है संकल्प वेबिनार में स्व सहायता समूहों की लगभग 100 दृढ़ संकलल्पित बहनों ने संकल्प लिया कि अपने अपने वार्ड में गठित समूहों की 18-44 वर्ष की लगभग 6000 बहनों को स्वयं संकल्प दिला कर टीकाकरण अभियान को स्तम्भ देंगी और लोगो को प्रेरित कर वक्सीनशन की यह चेन जारी रखेंगी |
0 टिप्पणियाँ