Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समाज बनेगा सहारा:कोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा, उसी स्कूल में पढ़ाएंगे, जहां अब तक पढ़ते थे

 

  • पिछले साल से प्रभावित सभी परिवारों को मिलेगी मदद

सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी पहल की है। ऐसे परिवार जिनमें माता-पिता की मृत्यु हो गई हो, उनके बच्चों की निजी स्कूल और कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था वे करेंगे। सांसद सेवा संकल्प के माध्यम से ये काम होगा।

लालवानी के मुताबिक, इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन एक फॉर्म जारी करेंगे। इसे जमा भी ऑनलाइन ही करना होगा। शिक्षाविद और समाजसेवियों की एक कमेटी बनाएंगे, जो इस पर जरूरत के अनुसार निर्णय लेगी। अहम बात ये है कि बच्चे को उसी स्कूल में पढ़ाने की कोशिश होगी, जहां वह अब तक पढ़ रहा था।

स्कूल प्रबंधन से भी इसके लिए बात करेंगे। इन बच्चों की पढ़ाई के साथ उनके रोजगार की जरूरतों पर भी ध्यान देंगे, ताकि पढ़ाई के बाद वे आत्मनिर्भर बन सकें। स्कूल के बाद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी ये अभियान शुरू करेंगे

शहर ही नहीं, जिलेभर के बच्चों का जिम्मा लेंगे

कई ऐसे परिवार सामने आए हैं, जिनमें कोराेना से माता-पिता की मृत्यु से बच्चे अकेले रह गए हैं। उनकी देखभाल करने के लिए कोई और नहीं है। इनकी मदद के लिए ये पहल की है। इसमें सिर्फ शहर ही नहीं, जिले के बच्चों को भी शामिल करेंगे और वे बच्चे भी पात्र होंगे, जिनके परिवार में पिछले साल ये त्रासदी हुई हो।
- शंकर लालवानी, सांसद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ