Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण:कलेक्टर सिंह ने स्वयं संभाली शहरी क्षेत्रों की कमान

 इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया जहां कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही थी। लसूडियाराजेन्द्र नगर व शहरी क्षेत्र के अन्य स्थानों में आ रहे मामलों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मामलो की समीक्षा भी निरंतर रूप से कलेक्टर सिंह  द्वारा की गई। ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र को देने के साथ ही जिले में पदस्थ अन्य अपर कलेक्टरो को भी ग्रामीण क्षेत्रों में सुपरविजन का कार्य सौपते हुए कलेक्टर सिंह ने नगरीय क्षेत्र की जिम्मेदारी स्वयं अपने कंधो पर ली। मण्डी क्षेत्र सहित अन्य सभी ऐसे क्षेत्रों को चिन्हांकन किया गया जहां कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना थी। 

          शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित करने एवं जनता कर्फ्यू के सख्त पालन कराये जाने हेतु प्रशासकीय अमले के साथ पुलिस को भी सक्रिय किया गया। लसूडिया एवं राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित मोहल्ले-कालोनीयों में बड़े कंटेनमेंट क्षेत्र भी बनाये गये। ऐसा ही एक कंटेनमेंट एरिया राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत सिलीकॉन सिटी तथा उससे लगी हुई अन्य कॉलोनी शिव सिटीस्टार सिटीपुलक सिटी को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया। राऊ एसडीएम श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा बताते हैं कि इन कॉलोनी में 30 हजार से भी अधिक निवासरत् लोगो को कंटेन करना एक चुनौती थी। उक्त क्षेत्र में पीथमपुर क्षेत्र के फार्मा कंपनी सहित डॉक्टर्सपैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कई विभागोकंपनियोंबैंक के अधिकारी व कर्मचारी निवास करते थेजिन्हें यह स्वतंत्रता देते हुए कि वे यदि चाहें तो कॉलोनी को एक बार 7 दिवस के लिए छोड़कर जा सकते है। संपूर्ण कॉलोनी में लोगों को घरों तक सीमित रखा गया। परिणामस्वरूप कोरोना के मामलो में निरंतर कमी आती पाई गई। लोगो की सुविधा के दृष्टिगत दवाईकिराना सामग्रीदूधपानी के टैंकर आदि की समुचित व्यवस्था कराई गई। सर्वे व सेंपलिंग का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया गया। कृषि उपज मण्डी व अन्य समस्त ऐसे संस्थान जहां लोगो की आवाजाही पूर्व में अधिक होती रही हैऐसे कंटेनमेंट एरिया में व्यापक स्तर पर सैनिटाईजेशन का कार्य भी निरंतर कराया गया।

 

*घर-घर पहुंच कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जुटा रहे हैं संदिग्धों की जानकारी*

      आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से सर्वे कर चिन्हित किये गये मरीजों के उपचार की भी व्यवस्था की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजो को कोविड केयर सेंटर में भेजकर अन्य लोगों को संक्रमित होने के खतरे से बचाया जा सका है। एसडीएम सिन्हा ने बताया कि सिलीकॉन सिटी स्थित कोविड केयर सेंटर में विभिन्न राजनैतिक दलोसेवक सेवी संस्थओं व अन्य समाज सेवा संस्थाओं के लोगो का सहयोग लेते हुए कंटेनमेंट एरिया में लोगो की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराई गई। कलेक्टर सिंह द्वारा एक जून से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को क्रमशः खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिये जिला प्रशासनस्वास्थ्य विभागपुलिस विभागमहिला बाल विकास एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर कोरोना के मामलों में कमी लाने में अब तक सफलता प्राप्त हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ