Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर-जोधपुर-इंदौर ट्रेन भी बंद, रतलाम-चंदेरिया सेक्शन में चार ट्रेनें ही चल रहीं

 

यात्रियों के संकट से जूझ रहे रेलवे ने मंगलवार को रतलाम-नीमच-चंदेरिया सेक्शन से चलने वाली इंदौर-जोधपुर-इंदौर ट्रेन बंद कर दी। 04801 जोधपुर-इंदौर 19 मई से और 04802 इंदौर-जोधपुर 20 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी। 23 अप्रैल को रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर सेक्शन बंद होने के बाद से इंदौर-जोधपुर गाड़ी रतलाम-नागदा-उज्‍जैन-देवास होकर चल रही थी।

तीन दिन पहले रेलवे इस रूट की भोपाल-जयपुर-भोपाल इंटरसिटी को निरस्त कर चुका है। इस सेक्शन से होकर चलने वाली सिर्फ चार जोड़ी ट्रेन बची हैं। इसमें अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, इंदौर-उदयपुर-इंदौर, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर और हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद ट्रेन शामिल हैं। इनमें भी बहुत कम यात्रियों को देखते हुए अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर को बंद करने अजमेर मंडल मुख्यालय को प्रपोजल भेज चुका है। ट्रेन के इसी सप्ताह बंद होने की संभावना है।

अप्रैल में निरस्त हो चुकी हैं डेमू सहित आठ ट्रेनें
इस रेल खंड में चलने वाली रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम डेमू सहित आठ ट्रेन अप्रैल से बंद है। अब तक इन 5 जोड़ी ट्रेनों पर दारोमदार था। इनमें से भी बुधवार से चार ही बजेगी। यात्री ट्रेन बंद होने का फायदा उठाकर रेलवे मालगाड़ियां ज्यादा चला रहा है, लेकिन उसे पर्याप्त लोडिंग नहीं मिल रहा है। इसकी वजह लॉकडाउन है, जिसके कारण काम-धंधे बंद हैं।
इंदौर-कोचुवेली-इंदौर ट्रेन भी निरस्त
इसके दिल्ली-मुंबई रूट से होकर चलने वाली इंदौर-कोचुवैली-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के आगामी दो फेरे रेलवे ने निरस्त कर दिए हैं। वजह संक्रमण के कारण यात्रियों की कमी है। अब 02646 कोचुवेली-इंदौर 22 और 29 मई को कोचुवेली से नहीं चलेगी। इसी प्रकार 02645 इंदौर-कोचुवेली 24 और 31 मई को इंदौर से नहीं चलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ