इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशानुसार कोरोना मापदण्ड़ों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। नायब तहसीलदार श्रीमती रेखा सचदेवा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने राऊ स्थित बेस्ट प्राइज पर छापामार कार्यवाही की। जांच में पता चला कि लॉकडाउन के दिन भी ग्राहकों को होम डिलीवरी सामान की सप्लाई किया जा रहा था। आज सुबह 9.30 बजे के लगभग बेस्ट प्राइज के 8 से 9 कर्मचारी दुकान खोलकर सामानों की पैकिंग कर रहे थे । सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम यहां पहुंची। पूछताछ में पता चला कि किराना सामान ग्राहकों को होम डिलीवरी करने के लिए ले जाने वाले थे। अधिकारियों ने आगामी 7 दिनों के लिए इसे सील कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ