राष्ट्रीय गो धन महासंघ का आवान पूरे देश में गौशालाओं एवं घर-घर में कोरोना से मुक्ति के लिए हवन किया जाए इंदौर राष्ट्रीय गोधन महासंघ के मध्य प्रदेश के गोरक्षा प्रमुख गोसेवक पंडित डॉक्टर भूपेंद्र धारवा ने बताया कि देश की सभी गौशालाओं 19500 से अधिक गौशालाओं में 4 मई मंगलवार श्री कृष्ण अष्टमी को घर-घर में गाय के उपले पर 108मंत्रों के साथके साथ सभी लोग यज्ञ करें हवन करें जिससे कोरोना महामारी भारत देश में नष्ट हो जाए और देश का जन-जन स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें और राष्ट्र की प्रगति में सभी योगदान दें सभी से विनम्र निवेदन है सभी अपने अपने स्तर पर मंगलवार प्रातः 8:00 हवन करे यज्ञ करें
0 टिप्पणियाँ