Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ईद की खुशियां:मुस्लिम समाज आज मनाएगा ईदुल फितर, घरों में ही करेंगे इबादत

 

बुधवार को ईदुल फितर का 29वां चांद दिखाई नहीं दिया और न ही दिखाई देने की कोई शरआई शहादतें मिलीं। इस पर शहर काजी डॉ. मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि मुस्लिम समाज ईदुल फितर 14 मई बरोज जुमे को मनाएगा। शहर काजी ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी लोग अपने घरों में रहकर ही ईद की खुशियां मनाएं।

इधर, दाऊदी बोहरा समाज ने बुधवार को ईदुल फितर (मीठी ईद) सादगी से मनाई। समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला की मंशा व हिदायत के मुताबिक प्रशासन के निर्देशों व कानून का पालन करते हुए समाजवासियों ने घरों में ही नमाज अदा कर ईद मनाई।

बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया समाजवासियों ने अपने घरों में ही रहकर फोन, वीडियो काॅलिंग, वाट्सएप आदि से अपने अजीजों, रिश्तेदारों, स्नेही मित्रों को ईद की मुबारकबाद दी।

घर पर ही मनाएं ईद, धर्मस्थल बंद रहेंगे
शुक्रवार को ईद है और कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया कि सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। सभी लोग अपने घर पर ही त्योहार मनाएं। धर्मस्थल भी बंद रहेंगे। इसलिए धर्मस्थल पर भी जाने की मंजूरी नहीं होगी। आना-जाना प्रतिबंधित है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ