Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आबकारी विभाग ने की नवीनीकरण की कार्रवाई

 इंदौर जिले की 175 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानो का विगत वित्‍तीय वर्ष 2020-21 के( माह जून-2020 से मार्च 2021 तक के)प्राप्‍त वार्षिक मूल्‍य 827 करोड रूपये में शासन के निर्देशानुसार 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के( माह जून-2021 से मार्च 2022 तक के लिये )आरक्षित मूल्‍य रूपये 910 करोड़ पर नवीनीकरण के द्वारा निष्‍पादन की कार्रवाई की गयी।

       सहायक आयुक्त राज नारायण सोनी ने बताया है कि नवीनीकरण द्वारा निष्‍पादन की कार्यवाही में इंदौर जिले में विगत वर्ष के दोनों अनुज्ञप्तिधारी मेसर्स मां कस्‍तुरी इंटरप्रायजेस एल.एल.पी. नामित भागीदार मनोज नामदेव एवं मुकेश नामदेव एवं मेसर्स महांकाल लिकर कांट्रेक्‍टर एल.एल.पी. नामित भागीदार ऋषि राय द्वारा कोविड-19 संक्रमित अवधि में प्रथम चरण में ही शासन के निर्देशानुसार 100 प्रतिशत आरक्षित मूल्‍य पर निष्‍पादन की सफल कार्रवाई पूर्ण की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ