अवैध शराब के उत्पादन और परिवहन की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को धार जिले के सेजवाया और बड़वाह की शराब फैक्ट्रियों पर छापे मारे। सेजवाया में एसडीएम अभिलाष मिश्रा की टीम ने ग्रेट गैलन वेंचर्स लिमिटेड में दबिश दी तो वहां कई अनियमितताएं मिलीं। लगभग 1 हजार मजदूर भी काम करते मिले। 6 ट्रकों में भरी हुई शराब मिली, लेकिन परमिट और डिमांड नोट नहीं था। लोडेड ट्रकों में, व्हिस्की स्टिकर, लेबल आदि में सिर्फ महीने का उल्लेख मिला, जबकि नियमित स्टॉक में निर्माण की सही तारीख थी।
जनवरी और मार्च का माल बताकर शराब पैक की जा रही थी। इसी तरह बड़ी मात्रा में 180 एमएल व्हिस्की की पेटियां मिलीं, पर रिकॉर्ड में मिलान नहीं मिला। दो वाहन शराब लेकर रवाना हो रहे थे, उसमें लिखित में दर्ज था कि माल इंदौर जाएगा, पर कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि शराब झाबुआ होते हुए गुजरात भेजी जाएगी। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई में एसडीएम ने फैक्ट्री सील कर दी। यहां पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी आरके गुप्ता को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ