- प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ से कहा- सूची में शामिल कोई भी अस्पताल एडमिशन न दे तो मुझे बताएं
कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में आयुष्मान योजना के लिए पात्र लाेगों को न सिर्फ अस्पतालों में भर्ती होने में दिक्कत आ रही है, बल्कि कोविड उपचार में काम आने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन भी इस योजना में शामिल नहीं है। योजना में मरीज भर्ती हो भी गया तो उसे इंजेक्शन खुद लाना होंगे।
गांधीनगर के रहने वाले शेखर प्रजापत ने बताया कि पिता को कोविड होने पर उज्जैन रोड स्थित एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तीन दिन में दो रेमडेसिविर लगे। दोनों खुद ने ही बाजार जाकर खरीदे। अस्पताल वालों ने कहा- आपकी योजना में रेमडेसिविर इंजेक्शन शामिल नहीं है। हम इंजेक्शन नहीं लगा सकते। इसी तरह एक अन्य मरीज भी अस्पताल में सरकार की आयुष्मान योजना में भर्ती हुए, लेकिन 6980 रुपए के दो इंजेक्शन पहले और एक इंजेक्शन 3490 रुपए का बाद में लाना पड़ा।
शिकायत आए तो तुरंत समाधान करें : सिलावट
जिले के काेविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार सुबह सीएमएचओ बीएस सैत्या से बात की और इस संबंध में निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी मरीज को इलाज और अस्पताल में भर्ती होने में कोई परेशानी नहीं आना चाहिए। यदि किसी भी मरीज की इस संबंध में कोई शिकायत आती है और कोई अस्पताल भर्ती करने से इनकार करता है तो तत्काल मुझे बताएं। मंत्री ने कहा इस संबंध में अस्पतालों के साथ बैठक कर समाधान करवाएंगे।
0 टिप्पणियाँ