Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री चौहान:मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत कोरोना के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की

 इंदौर मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के प्रिंटइलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के सभी अधिमान्य या गैर-अधिमान्य मीडियाकर्मी और संपादकीय विभाग के कर्मचारियों तथा इनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से प्रभावित होने पर उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि सभी मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन-जागृति का धर्म निभा रहे हैं। मीडिया साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास भोपाल पर जारी वीडियो वाइट में यह बात कही।

      मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विकट संकट में हमारे मीडिया के साथी दिन और रात अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कर रहे हैं। जनता तक जानकारियाँ पहुँचाने के अपने धर्म का निर्वहन करते-करते कई मीडियाकर्मी संक्रमित भी हुए हैंकुछ का दु:खद स्वर्गवास भी हो गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि जो कोरोना संक्रमित हैंउनके इलाज की उचित व्यवस्था हो। यदि कोई मीडियाकर्मी या उसके परिवार का सदस्य कोरोना संक्रमित होता है तो उसे उसके हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस योजना में प्रिंटइलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकारडेस्क में पदस्थ पत्रकार साथीकैमरामेनफोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ