Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्टार सिटी, पुलक सिटी और शिव सिटी भी माइक्रो कैंटोनमेंट एरिया घोषित

इंदौर जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर कैंटोनमेंट एरिया घोषित करने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा एबी रोड पर राऊ के समीप स्थित स्टार सिटी,पुलक सिटी तथा शिव सिटी को भी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।

      अपर कलेक्टर राजेश राठौरएसडीएम प्रतुल सिन्हासीएसपी बी.पी.एस.परिहार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र नगर नगर पालिक निगम इन्दौर कंटोनमेंट एरिया की व्यवस्थाओं को देखेंगे।

 

          संक्रमण की रोकथाम हेतु माइक्रो कंटेनमेंट ऐरिया के अंतर्गत आवागमन सीमित रहेंगा एवं चिकित्सकीय एवं आपातकालीन आवाजाही रहेंगी। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा गठित दल सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे । नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय  द्वारा क्षेत्र का सेनेटाईजेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा ।

 

       समस्त वार्ड वार फ्रंट लाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवीए एन एमआशाआंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एम. पीडब्ल्यु. टीबी एच व्ही) टीम  भ्रमण कर जानकारी लेते हुये निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट आई.डी.एस.पी. नोडल आफिसर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

          समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मानिटरिंग प्रति दिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखारखासीगले में दर्दएवं स्वांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर आर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगें। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजननिकट संपर्क को क्वारेन्टाईन कराया जाना अति आवश्यक हैजिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सकें।

      आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉटेक्ट ट्रेकिंग करते हुये समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यतः संपर्क किया जाकर उन्हें भी कोरेंटाईन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन संपर्क करते हुये संपर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग किया जाना सुनिश्चित की जायेगी। माइक्रो कंटेनमेंट एरिया की समयावधि 07 दिवस की रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ