इंदौर।इंदौर मीडिया यूनाइटेड' (आईएमयू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी से भेंटवार्ता की। रेसीडेंसी कोठी में हुई इस भेटवार्ता में आईएमयू चौधरी से मांग की कि राज्य सरकार फील्ड के सभी पत्रकारों को बिना किसी भेदभाव के ''फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स'' माने और सभी हित लाभ देने की घोषणा कर, अविलंब एक नीति निर्धारित कर सार्वजनिक करें।
चौधरी ने आईएमयू की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया है। इस दौरान मौजूद जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी पत्रकारों की मांग का समर्थन किया है।
इस तरह आईएमयू ने रखी अपनी बात....
प्रतिनिधि मंडल ने चौधरी और सिलावट के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि ''राज्य के सभी पत्रकार कोरोना काल में अपने लोक दायित्वों का सतत निर्वहन कर रहे है। हम सरकार और जनता के बीच संवाद सेतु की भूमिका का निर्वाह कोरोना काल के प्रारंभ से ही कर रहे है। इस बीच हमारे कई साथी महामारी का शिकार होकर काल कवलित भी हो गए है। जबकि कई साथी वर्तमान में संक्रमित होकर उपचाररत है अथवा स्वास्थ्य भी हो चुके है।''
0 टिप्पणियाँ