Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चर्चा में अनुराधा पौडवाल:बेटे की मौत का गम भुलाने के लिए कोरोना मरीजों की मदद कर रही हैं

 

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर अनुराधा पोडवाल कोरोना काल में लोगों की मदद करने के चलते सुर्खियों में है। वह अपना ज्यादातर समय चैरिटी में गुजार रही हैं और लोगों को कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर मुहैया करवा रही हैं।

अनुराधा ने ये कदम अपने बेटे आदित्य की मौत के बाद उठाया है। दरअसल, आदित्य की पिछले साल किडनी फेल्यौर के चलते 35 साल की उम्र में मौत हो गई थी। अब अनुराधा उन्हीं के नाम से चैरिटी कर दूसरों की मदद कर रही हैं।

अनुराधा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने यूपी के दो शहरों में अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर और वेंटिलेटर पहुंचाए हैं। लोगों की मौत हो रही है, मैं इसके बारे में अखबार में पढ़कर सहम जाती हूं और इस वजह से ज्यादा से ज्यादा मदद कर रही हूं। मेरा सूर्योदय नाम से फाउंडेशन है जिसके जरिए हम दस स्कूलों और गांवों में वाटर कंजर्वेशन पर लगातार काम कर रहे हैं।'

आदित्य भी गाते थे भजन

मां की तरह आदित्य भी भजन सिंगर थे और म्यूजिक कंपोज करते थे। फेसबुक पर आदित्य ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किए कई भजन शेयर किए हुए थे। आदित्य ने खुद कंपोज किया एक म्यूजिक वीडियो 'अनवील्ड' भी 2019 में यूट्यूब पर रिलीज किया था। आदित्य का नाम भारत के सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

अनुराधा पौडवाल के पति का भी हो चुका निधन

पद्मश्री और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित अनुराधा पौडवाल ने लगभग 4 दशक तक बॉलीवुड गाने और भजन गाए हैं। उनकी शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण संगीतकार एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय 1991 में उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

1973 में शुरू किया था करियर

अनुराधा का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को मुंबई के एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इन्होंने अमिताभ और जया बच्चन की फिल्म 'अभिमान' के जरिए सन् 1973 में सिंगिग करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने संस्कृत के कुछ श्लोक गाए थे। बॉलीवुड और हिंदी भजनों के अलावा अनुराधा ने पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं। अनुराधा की बेटी कविता पौडवाल भी भजन गायिका रह चुकी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ