Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू क्षेत्र का भ्रमण कर संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से रूबरू चर्चा की

 

इंदौर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मुक्ति के लिये माइक्रो प्लानिंग कार्ययोजना के तहत सभी गांवों में ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इन समितियों से रूबरू होने तथा इनकी सक्रिय रुप से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सघन भ्रमण किया गया।

      इसी सिलसिले में पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू क्षेत्र का सघन भ्रमण किया और ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा की।

      इस अवसर पर एसडीएम अभिलाष मिश्रा, कंचन सिंह चौहान सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। ग्राम पिगडंबर में आयोजित उक्त बैठक में मंत्री सुश्री ठाकुर ने संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे कोरोना मुक्ति के लिये सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जहां भी सर्दी, खांसी, बुखार आदि के मरीज दिखाई दे उनकी तुरंत जांच कराएं और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उनको आइसोलेशन में करवाएं। आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल में भी एडमिट करें। उनका समुचित उपचार कराया जाए। गांव में जनता कर्फ्यू का पालन भी करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ