इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने इंदौर जिले में कोरोना नियंत्रण के क्षेत्र प्रबंधन के लिये विभिन्न अधिकारियों को अनुविभागवार प्रभार सौपा है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार सराफा अनुभाग क्षेत्र मे प्रबंधन के लिये संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा की जगह संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र नाथ पाण्डे को प्रभार दिया गया है। इसी तरह खजराना क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम की जगह डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे को प्रभार सौपा गया है, संयोगितागंज थाना क्षेत्र के लिये संयुक्त कलेक्टर विशाखा देशमुख की जगह संयुक्त कलेक्टर अंशुल खरे को प्रभार सौपा गया है तथा विजय नगर थाना क्षेत्र के लिये संयुक्त कलेक्टर रवि कुमार सिंह की जगह डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे को प्रभार सौपा गया है।
कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर जैसे ही उक्त अधिकारी अपने कर्तव्यों पर उपस्थित होंगे तो संबंधित प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे। उक्त अनुभाग के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।
0 टिप्पणियाँ