Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने हातोद और देपालपुर तहसील के ग्रामों का दौरा किया


इंदौर सभागयुक्त डॉ. पवन शर्मा ने हातोद और देपालपुर तहसील के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने यहाँ किल कोरोना अभियान के तहत चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया। ग्रामीणों से चर्चा की और उनसे अनुरोध किया कि कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में उन्हें पहुँचाएताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें। भ्रमण के दौरान डॉ. पवन शर्मा ने गांवों में गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों भी से भी मुलाक़ात की और उनसे चर्चा की।

      संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने ग्राम फूल कराड़िया में घरों में जाकर दस्तक दी। उन्होने ग्राम वालों से पूछा कि क्या उनके यहाँ सर्वे हुआ है और आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता यहाँ आयी हैं अथवा नहीं। ग्रामवासियों ने संभागायुक्त को अवगत कराया कि उनके गांव में सर्वे हुआ है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने गाँव में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता से भी चर्चा की और गांवों में मरीज़ों की जानकारी ली। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि फूल काराड़िया  में कुल 4 कोविड मरीज़ थे इनमें से तीन ठीक हो गए हैं और अभी एक महिला उपचाररत है। संभागायुक्त ने गाँव में बने कोविड केयर सेंटर को भी जाकर देखा।

      संभागायुक्त डॉ. शर्मा ग्राम मुरखेड़ा भी पहुँचे। यहां उन्होंने ग्रामवासियों से को किल  कोरोना अभियान की जानकारी दी। इस गाँव में बड़ी संख्या में कोविड के प्रकरण पाए गए थे मौक़े पर उपस्थित एसडीएम हातोद ने बताया कि गांव में 31 मरीज़ थे जिनमें से अभी सात उपचाराधीन है बाक़ी ठीक हो गए हैं। संभागायुक्त के भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्रएसडीएम श्री मुनीस सिंह सिकरवारतहसीलदार श्रीमती ममता पटेल एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*देपालपुर महाविद्यालय में  बने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण*

     संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने देपालपुर में शासकीय महाविद्यालय स्थित कोविड केयर  सेंटर का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से सेंटर पर भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि यहां चायनाश्ताभोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे दवाईऑक्सीजनडॉक्टरमनोरंजन के साधन आदि यहाँ सुनिश्चित किए गए हैं। संभागायुक्त ने तहसील में किल कोरोना अभियान की जानकारी भी एसडीएम श्री रवि कुमार सिंहतहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह से ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हिमांशुचन्द्रजनपद सीईओ सुश्री पुजा सोलंकीटीआई सुश्री मीणा कर्णावतबीएमओ विनय मिश्रासीएमओ चन्द्रशेखर सोनी आदि उपस्थित थे।

*प्रशासनिक संकुल स्थल का किया दौरा*

     संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा देपालपुर के बेटमा नाका पर प्रस्तावित प्रशासनिक संकुल स्थल का भी दौरा किया। देपालपुर एसडीएम रविकुमार सिंहतहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने प्रस्तावित प्रशासनिक संकुलआवासीय भवनव्यवसायिक कांप्लेक्स व जमीन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशुचंद्र द्वारा संभागायुक्त शर्मा को विधायक विशाल पटेल द्वारा दिए गए विधायक निधि से 25 लाख रुपए का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण किए जाने की भी जानकारी दी गई।  तथा शेष राशि आपदा प्रबंधन समिति स्वीकृत कराने की बात कही।  संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा ने बेटमा के जगदीश वाटिका स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया और यहाँ व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ