Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मदद: काेराेना संक्रमित हैं ताे अपने बच्चों की फ्रिक छाेड़े, माेहनश्री फाउंडेशन उनका लालन-पालन करेगा

 

  • जिलेभर में काेई भी व्यक्ति दे सकता सूचना, माता-पिता के स्वस्थ हाेने तक बच्चों की हाेगी देखभाल

मोहनश्री फाउंडेशन मानव सेवा और जीवदया के कार्याें के हर समय आगे रहा है। जहां काेविड-19 संक्रमण में मरीजाें काे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए संस्था द्वारा माइक्राे ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई थी ताे अब फाउंडेशन ने संकट के इस समय में एक नई पहल की है।

मोहनश्री फाउंडेशन ने अब ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जिनके माता-पिता या मुखिया कोरोना पॉजिटिव है। बीमारी की वजह से आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं। मोहनश्री फाउंडेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि किसी भी परिवार में मुखिया या कोई भी व्यक्ति काेरोना पॉजिटिव है और उस परिवार में छोटे बच्चे हैं तो मरीज के पूरी तरह से ठीक होने तक परिवार के बच्चो की संपूर्ण जवाबदारी फाउंडेशन वहन करेगा।

राठी ने आमजनाें से अनुरोध किया है कि नगर ही नहीं बल्कि जिलेभर में कोई ऐसा परिवार नजर आता है, जिसे काेराेना संक्रमण की वजह से बच्चाें काे रखने में परेशानी आ रही है ताे वह इसकी जानकारी फाउंडेशन को दे।

उन परिवारों के बच्चों की पूरी जवाबदारी मोहनश्री फाउंडेशन द्वारा वहन की जाएगी, जब तक वह परिवार इस तकलीफ से मुक्त नहीं हो जाते हैं। माेहनश्री फाउंडेशन बिना सरकारी सहायता के लाेगाें की मदद करता है। जरूरतमंदों की सिटी स्कैन का खर्च भी ग्रेसिम जनसेवा में फाउंडेशन द्वारा वहन किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ