Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री सिलावट :कोरोना नियंत्रण के लिए जन प्रतिनिधियों और समिति सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण


इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कोरोना नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बनायी गई रणनीति के तहत हमें 31 मई तक सख़्ती से जनता कर्फ्यू का पालन करना है। घर-घर जाकर हो रहे सर्वे में सहयोग करना है और संदिग्ध मरीज़ों को कोविड केयर सेंटर पहुँचाना है। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों और वार्ड वार गठित आपदा प्रबंधन समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मंत्री सिलावट ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एकविधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दोविधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पाँच की समितियों की बैठक में भाग लिया। बैठक में संबंधित विधायकगण आकाश विजयवर्गीयमहेन्द्र हार्डियारमेश मेंदोला और सुदर्शन गुप्ता तथा गौरव रणदिवे जीतू जिराती सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ