इंदौर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पवन जैन की बताया है कि जनता कर्फ्यू के दौरान यह देखने में आ रहा हैं कि कुछ व्यक्तियों व्दारा अभी भी जनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा है। शहरवासियों को जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने तथा अपने घरो में ही रहने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की मोबाईल वेन एवं नगर निगम के अधिकारियों व्दारा बार-बार अपील की जा रही है तथा लोगों को समझाईश दी जा रही है।
जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या प्रतिदिन लगभग 200 व्यक्ति के आस-पास है। जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है। जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के विरुध्द भी कार्यवाही की जा रही है तथा उनकी दुकानों को भी सील किया जा रहा है। सोमवार 03 मई 2021 से जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला दण्डाधिकारी व्दारा सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पवन जैन ने सभी नगरवासियों से पुनः अपील की है कि कोरोना से फैलने वाले संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए अपने घरों में ही रहे। कोरोना के संक्रमण से स्वयं तथा अपने परिवार के लोगों एवं शहरवासियों को सुरक्षित रखने में सहयोग दें।
0 टिप्पणियाँ