Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली आपूर्ति हर हाल में बनाए रखने के निर्देश

इंदौर संकटकाल चल रहा हैबिजली जरूरी सेवा हैहमें हर हाल में आपूर्ति बनाए रखना है। मौसमी कारणों से यदि आपूर्ति प्रभावित होती हैतो भी हर संभव प्रयास कर कम समय में बिजली प्रवाह चालू करना है। तीन-चार माह बाद रबी सीजन आ जाएगाइसकी तैयारी अभी से करना है। बिजली कंपनी के लिए रबी सीजन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 

      मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे बुधवार को पोलोग्राउंड में चुनिंदा विभाग प्रमुखों की मिटिंग में संबोधित कर रहे थे। तोमर ने कहा कि अब तक सभी 15 जिलों के कर्मचारियोंअधिकारियों ने कोरोना संकटकाल में अच्छा कार्य किया हैआगे भी हमें बिजली सेवा को संतोषजनक स्थिति में चलायमान रखना है। यह शासनहमारे लिए एवं उपभोक्ता हितैषी होने की दिशा में अच्छा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि सतत आपूर्तिरबी सीजनमैंटेनेंस एवं लाइन लास घटाने की दिशा में बिजली कंपनी के लिए विभिन्न सामग्री (मटेरियल) की जरूरत होती है। समय पर कंपनी कार्यों के लिए मटेरियल मिलेइसकी आवश्यकता पूर्तिगुणवत्ता एवं नियम पालन के लिए मटेरियल मैनेजमेंट कमेटी बनेगी।

 

*निकाले गए अच्छी मीटर पुनः उपयोगी*

 

      प्रबंध निदेशक तोमर ने उज्जैन के मुख्य अभियंता पुनीत दुबे एवं इंदौर के कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे को निर्देश दिए कि स्मार्ट मीटर लगाने पर जो परंपरागत चालू मीटर निकाले जा रहे है। इनका लेब में परीक्षण के बाद पुनः उपयोग किया जाए। कंपनी क्षेत्र में उज्जैनरतलामदेवासखऱगोनमहू में कुल तीन लाख से ज्यादा परंपरागत मीटर निकल रहे है।

 

*कार्मिकों की मदद के लिए हर संभव प्रयास*

 

      मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में कार्मियों की मदद के लिए कंपनी ने हर संभव प्रयास किए है। इसमें अस्पताल की उपलब्धताइंजेक्शनउपचार के लिए एडवांसशासन के निर्देश के पालन में महंगे इंजेक्शन की राशि मंजूर करने आदि शामिल है। इस अवसर पर निदेशक मनोज झंवरमुख्य अभियंता एसएल करवाड़ियाएसआर बमनकेआरके नेगीनरेंद्र बिवालकरएनसी गुप्ता आदि ने भी विचार रखे।

 

*संकटकाल में ऊर्जस एप उपयोगी*

 

      मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के निदेशक मनोज झंवर एवं अधीक्षण यंत्री सूचना प्रौद्योगिकी सुनील पाटौदी ने कहा कि कोरोना संकट काल में कंपनी का ऊर्जस एप उपयोगी साबित हो रहा है। इससे आईवीआरएस नंबर डाल कर बिल निकाला जा सकता है। बिल कैशलेस तरीके से भरा जा सकता हैहर घरेलू बिल पर 5 से 20 रूपए की छूट मिलती है। साथ ही बिजली जाने की शिकायत दर्ज की जा सकती हैजिसका निराकरण अत्यंत समय में मानिटरिंग के साथ होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ