Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लापरवाही की मंडी:निरंजनपुर सब्जी मंडी की यह तस्वीर डराती है। कोरोना खत्म नहीं हुआ

 


निरजनपुर सब्जी मंडी की यह तस्वीर डराती है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ। सिर्फ कुछ केस ही घटे हैं। अभी भी रोज हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। वहीं जिस क्षेत्र में यह मंडी है, वहां आसपास के छह इलाके हॉट स्पॉट बने हुए हैं। ढाई महीने में सिर्फ इन इलाकों में 2000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा इस क्षेत्र के आसपास के गांवों से भी संक्रमण बढ़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। यदि हम ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो जो कोरोना पर थोड़ा-बहुत नियंत्रण पाया है, वह फिर से बढ़ने लगेगा। वहीं दूसरी तस्वीर भी कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने वाली है। इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप लगाने में ही कोरोना के सारे कायदे रौंद दिए गए।

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी

पटवारी बोले- प्रशासन महीनेभर में 1350 मौतें बता रहा, जबकि ये 30 हजार के पार

इंदौर | कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार को आयुष्मान योजना पर घेरा। उन्होंने कहा तय अस्पताल आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीजों को लाभ नहीं दे रहे। वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों को इस योजना से वंचित किया जा रहा है? उन्होंने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रशासन पर मौतों के आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए।

कहा प्रशासन महीनेभर में 1350 मौतें बता रहा है, जबकि यह 30 हजार के पार है। 11 अप्रैल से 15 मई तक पंचकुइया मुक्तिधाम में 1467 मौत दर्ज हुई। 19 अप्रैल से 19 मई तक रीजनल पार्क मुक्तिधाम में 832 मौत दर्ज हुई। राऊ मुक्तिधाम के 266 जोड़ दें तो तीन जगह पर ही ढाई हजार से ज्यादा मौतें हैं। 75 से ज्यादा मुक्तिधाम, कब्रिस्तान और अन्य स्थानों के आंकड़े जो हमने जुटाए हैं, वह 30 हजार से ज्यादा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ