कोरोना संक्रमण के बीच नगर में बुधवार का दिन कुछ सुकून भरा रहा। सिविल अस्पताल और बीमा कोविड अस्पताल में बुधवार को कोई मौत नहीं हुई। हालांकि नगर के एक वृद्ध ने रतलाम में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं उन्हेल क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के सचिव की भी उज्जैन में मौत हो गई।
नगर में ही रहने वाले एक परिवार में वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रतलाम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही पांचाल समाज के लोगों में शोक की लहर छा गई। वहीं उन्हेल की सरवना ग्राम पंचायत के सचिव गोपालकृष्ण सोनी का भी बुधवार को उज्जैन के निजी अस्पताल में निधन हो गया।
कोरोना संक्रमित होने के बाद वह पिछले कई दिनों से उज्जैन में उपचाररत थे। इधर मंगलवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में नागदा अनुभाग में फिर 13 नए संक्रमित निकले हैं। जिसमें से 12 नागदा नगर में और 1 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र में मिला। इसके साथ ही अनुभाग में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 750 के भी पार हो गया है।
0 टिप्पणियाँ