Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संस्था प्रवेश द्वारा मानव हितार्थ सेवा भावना से निशुल्क औषधि वितरण”

 


इंदौर परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी (संस्था प्रवेश) की अध्यक्ष रुपाली जैन ने बताया कि संस्था की टीम द्वारा पिछले एक महीने से इंदौर के सभी 85 वार्डो में लोगो को वेक्सिनेशन हेतु जागरूक कर जिला प्रशासन को सहयोग किया जा रहा था | इसी दौरान जब कोविड पॉजिटिव लोगो को सर्दी, खांसी, कफ से परेशान देख दिमाग में आया कि यदि सर्दी खांसी को शुरुआत में ही कंट्रोल कर लिया जाये तो लंग्स में इन्फेक्शन की सम्भावना को कम किया जा सकता है और जान बचाने में मदद की जा सकती है | इसी बात को ध्यान में रख महामारी में तकलीफो के असरदार निदान के लिए शुद्ध, निरापद, शत प्रतिशत लाभकारी, 16 जड़ी बूटियों (जिनमे विशेष रूप से गिलोय, मुलेठी, अश्वगंध, लिंडी पीपल, दालचीनी, जैविक गुड़, जैविक हल्दी, गाय का घी) से संस्था द्वारा "जीवन अमृत वटी" नाम से चूसने वाली मीठी गोली निर्मित की जा रही है जो कोरोना संक्रमण या सामान्य स्थिति में होने वाली सर्दी, खाँसी, गले की खराश एवं पुरानी खाँसी, गले व छाती में जमा पुराने कफ को ख़त्म करने में रामबाण सिद्ध हो रही है | फेफड़ो और शरीर की इम्युनिटी में अचूक लाभकारी है | इस गोली की खास बात यह भी है कि प्रत्येक गोली आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा कोरोना निवारण हेतु दिए गए मंत्र ॐ ह्रीं अर्हं अ सि आ उ सा नमः सर्वरोग शान्तिं कुरु कुरु स्वाहा के उच्चारण से अभिमंत्रित कर बनाई जा रही है | रुपाली जैन ने कहा कि इस औषधि को कोविड पॉजिटिव मरीज, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रशासनिक कर्मचारी अधिकारी, पुलिस विभाग, पत्रकार बंधू, सफाई मित्र, बेसहारा बुजुर्ग, विक्षिप्त व भिक्षुक एवं अन्य जरूरतमंद लोगो को स्वास्थ लाभ की सद्भावना से निशुल्क वितरित की जा रही है ताकि इसके अच्छे असर से बीमारी में कुछ लाभ का योगदान हम कर सके | हमारा बस यही सद्भावनामयी संकल्प है | म.प्र. एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया जी एवं अनिल पालीवाल जी के सहयोग से सांवेर रोड इंडस्ट्री के सेक्टर ए और सेक्टर इ की फैक्टरियों के समस्त कर्मचारियों को भी यह गोली निशुल्क वितरित की | अभी तक यह दवा 57000 लोगो को वितरित की जा चुकी है और इसके आश्चर्यजनक अच्छे परिणाम प्राप्त हुए इसका सेवन आई जी श्री हरिनारायणचारी मिश्र जी ने भी किया और बहुत ही असरकारी मानते हुए सराहा | इसकी मांग अब दिल्ली, गाज़ियाबाद, नॉएडा, उत्तरप्रदेश, छतरपुर, धार, उज्जैन, टीकमगढ़ एवं अन्य जगहों से भी आ रही है अतः वहां भी निशुल्क ही भेजने की व्यवस्था की जा रही है | यदि जिला प्रशासन की मांग आती है तो इंदौर संभाग के सभी कोविड केयर सेंटरों पर मरीजों को यह दवा निशुल्क दी जाएगी | जैन समाज के प्रदीप पाटनी, कैलाश मामा अजमेरा, दिनेश कमानी द्वारा इसके वितरण में बहुत सहयोग किया जा रहा है | संस्था प्रवेश की टीम से सोमेंद्र दोशी, अंकित सोनी, ज्योति गुर्जर, सुनील मेड़ा, अनिल दोशी व अन्य सभी 40 सदस्य और 150 वालंटियर्स दिन रात भागदौड़ कर इंदौर के सभी क्षेत्रो जहाँ से भी मांग आती है समय पर यह औषधि पहुंचाते है | साथ ही संस्था द्वारा सड़क पर रह रहे निराश्रित बुजुर्गो और भिक्षुकों को औषधि के साथ साथ प्रतिदिंग 400 पैकेट भोजन और पानी का निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है |रुपाली जैन ने लोगो से अपील की है कि वे संस्था प्रवेश के फ़ोन नंबर 9004290893, 8109411201 पर संपर्क कर यह औषधि निशुल्क प्राप्त कर सकते है | यह सेवा सतत जारी रहेगी ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका लाभ मिले यही हमारा संकल्प है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ