Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने किया शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण


इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एवं कंटेनमेंट एरिया के निरीक्षण के दौरान लगाए गए बैरिकेड को मूवेबल बनाने एवं कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजलदूधमेडिसिन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो इस हेतु  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

      कलेक्टर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आज प्रातः दवा बाजारमारोठिया बाजारशीतलामाता बाजारबजाज खाना चौक एवं अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे इंटेंसिव सैनिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया गया।

      इसके पश्चात कलेक्टर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जिला प्रशासन तथा नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ सियागंजजवाहर मार्गराजमोहल्लाबड़ा गणपतिजिंसीअंतिम चौराहामल्हारगंजलोहरपट्टीमुंबई बाजारआड़ा बाजारराजवाड़ाएमजी रोडकोठारी मार्केटशास्त्री ब्रिजरीगल चौराहाहाईकोर्ट चौराहासिटी सेंटरवाईएन रोड,  मालवा मिल चौराहापाटनीपुरा चौराहाअनूप टॉकीज रोडबड़ी भमोरीसयाजी होटल के सामनेमेघदूत गार्डनएमआर 10 रोडस्कीम नंबर 54स्कीम नंबर 74बापट चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

*कंटेनमेंट क्षेत्र में लगाए गए बैरिकेड को मूवेबल करने एवं  रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के दिए निर्देश*

 

      कलेक्टर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल द्वारा न्यू राजमोहल्ला एवं स्कीम नंबर 74 में कोरोना संक्रमित फैलाव को रोकने हेतु बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कलेक्टर सिंह द्वारा संक्रमित परिवारों के सदस्यों से चर्चा की गई साथ ही अन्य रहवासियों से चर्चा की गई।

      इस मौके पर रहवासियों द्वारा बताया गया कि यहां पर बैरिकेड लगने के कारण पानी का टैंकर नहीं आ पा रहा है एवं दूध और दवाइयां लाने में भी असुविधा हो रही है। इस पर नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल द्वारा राजमोहल्ला एवं स्कीम नंबर 74मे बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में लगाए गए बैरिकेड को एक तरफ से मूवेबल बनाने के निर्देश दिए गए ताकि संक्रमित परिवारों के अलावा निवासरत अन्य परिवारों को मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पेयजल,दूध मेडिसिन एवं अन्य आवश्यक सुविधा प्राप्त करने में कोई परेशानी ना हो।  साथ ही यह भी निर्देश दिए कि यहां रहने वाले परिवारों से प्रतिदिन आकर मिले और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसे दूर करें तथा  उनका सहयोग किया जाए ।

      नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने इस अवसर समस्त पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में पानी की कोई समस्या ना हो इस हेतु प्रतिदिन ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहवासियों से चर्चा करें। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी क्षेत्र में गंदे पानी आने की शिकायत पर तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त जोनल अधिकारीसीएसआईसहायक राजस्व अधिकारीपीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कंटेनमेंट एरिया के ‌रहवासियों से संपर्क में रहें। किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने पर समस्या का निराकरण करने के भी निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ