Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री चौहान ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

 इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीय की शुभकामनाएँ देते हुए कहा है  पवित्र दिन हमारे यहाँ विवाह करना शुभ माना जाता है। परन्तु कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैंने अपने भांजे-भांजियों से अभी पाणिग्रहण संस्कार नहीं करने का अनुरोध किया था। इस आग्रह को मानने के लिए सभी का आभार। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपनी यह भावनाएँ व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना की परिस्थतियों के कारण इस शुभ दिन का लाभ नहीं ले सकने वाले भांजे और भांजियों से क्षमा मांगते हुए कहा है कि जान है तो जहान है। यही सहयोग और समन्वय के भाव से हम स्वस्थ मध्यप्रदेश के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ