इंदौर राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिये राज्य नोडल अधिकारी सहित सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रमुख सचिव श्रम श्री सचिन सिन्हा ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार और मुख्य सचिव कार्यालय के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिये राज्य नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त करते हुए श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर में श्रम विभाग का राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0731-2535109 है।
प्रभात दुबे, अपर श्रम आयुक्त को राज्य नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9425071900 और ईमेल- dylcpkd@gmail.com है। आशीष पालीवाल, सहायक श्रम आयुक्त को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9826091698 और ईमेल- Icmpenf@mp.gov.in है। जितेंद्र व्यास, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 7987857743 और ईमेल- dihsindore@mp.gov.in है। गोपाल स्वामी, श्रम पदाधिकारी को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9926087678 और ईमेल- Icmpenf@mp.gov.in है।
राज्य नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पादित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ