टीवी पर प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकर अय्यर तनुज महाशब्दे ने साेमवार काे शासकीय चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल में 18 प्लस वाले वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई।
उन्हाेंने अधिक से अधिक युवाओं काे वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है। अय्यर देवास के राजाराम नगर में निवास करते हैं, जाे पहली लहर में भी देवास आ गए थे अब दूसरी लहर में भी आ गए हैं।
0 टिप्पणियाँ