Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिना डिग्रीधारी डाॅक्टर ने हद ही कर दी:क्लीनिक में जगह नहीं तो लाेडिंग में ही चढ़ा दी सलाइन

 

लाेडिंग में पीछे दाे महिलाओं काे लगी सलाइन। - Dainik Bhaskar
लाेडिंग में पीछे दाे महिलाओं काे लगी सलाइन।

लोहारदा में बिना डिग्री वाले डॉक्टर की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। डाॅक्टर के यहां मरीजाें की भीड़ हाेने से जगह नहीं थी ताे उसने गांव रहमानपुरा की दाे महिला व एक युवक काे वे जिस लाेडिंग वाहन से आए थे उसी में उन्हें सलाइन चढ़ा दी। रविवार काे वीडियाे वायरल हाेने पर मामला सामने आया।

महामारी के चलते लोग सरकारी अस्पताल जाने से डर रहे हैं कि कहीं हमारी कोरोना जांच ना हो जाए और हमें भर्ती ना कर लिया जाए। ऐसे में गांवों में इन डॉक्टरों के यहां काफी भीड़ जुट रही है। शनिवार काे नगर के बस स्टैंड स्थित एक झाेलाछाप डाॅक्टर ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे रहमानपुरा से तीन महिलाएं और एक युवक सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत हाेने पर अपने ही लाेडिंग वाहन से इलाज कराने लाेहारदा पहुंचे। डॉक्टर ने दाे महिलाओं व एक युवक काे क्लीनिक के सामने खड़े उनके ही लाेडिंग वाहन में सलाइन चढ़ाकर इलाज शुरू कर दिया। एक अन्य महिला दवाई लेकर उसी में लेटी रही। इन चाराें मरीजाें का सुबह से शाम तक लाेडिंग में ही इलाज चलता रहा।

युवक को ड्राइवर सीट पर ही चढ़ा दी सलाइन।
युवक को ड्राइवर सीट पर ही चढ़ा दी सलाइन।

मरीज बाेले- सरकारी अस्पताल में पहले जांच करते हैं फिर इलाज, इसलिए वहां नहीं जाते

इधर रविवार काे क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंचे मरीजाें से जब पूछा कि आप सरकारी अस्पताल में इलाज कराने क्याें नहीं जाते हैं। उनका कहना था यदि वहां जाएंगे ताे हमारी काेराेना की जांच करेंगे। इसके बाद इलाज करेंगे। हमें डर लगता है कि कहीं हम काेराेना पाॅजिटिव न निकल आएं वरना हमें कहीं बाहर के अस्पताल में भर्ती कर देंगे।

मामले का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में मुझे काेई जानकारी नहीं है। रही बात लाेडिंग में सलाइन चढ़ाने की ताे यह गलत है। ऐसा नहीं हाेना चाहिए। मामले का पता लगाकर उक्त डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- डाॅ. लाेकेश मीणा, बीएमओ, कन्नाैद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ