इंदौर भारत सरकार के ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) द्वारा दिल्ली से शुक्रवार को इंदौर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर की सफलता पर नालेज शेयरिंग कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। इस वीडियो कान्फ्रेंस में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव व आरईसी प्रभारी संजय मल्होत्रा, मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इसमें मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम प्रभारी नवीन गुप्ता ने इंदौर कंपनी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर योजना का सफलतापूर्वक संचालन एवं ऊर्जा क्षेत्र में इसकी महती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रबंध निदेशक तोमर ने विशेष रूप से बताया कि इंदौर शहर में स्मार्ट मीटर योजना से लाइन लास घटने, उपभोक्ता शिकाय़तों में कमी आने, राजस्व संग्रण में तेजी आने, ऑनलाइन अपनी रीडिंग 24 घंटे देखने आदि की सुविधा मिली है। इसी तरह के मीटर अब कंपनी क्षेत्र के रतलाम, महू, उज्जैन,खरगोन में लगाए जा रहे है। कोरोना काल में इन मीटरों के माध्यम से सही रीडिंग व सही बिलिंग में काफी मदद मिली है। इस आयोजन में इंदौर बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर, मुख्य अभियंता एसआर बमनके आदि भी शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ