इंदौर जिले में कोविड -19 के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत इन्दौर के द्वारा जिले के विकासखण्ड इन्दौर के ग्राम देवगुराड़िया के गणेश स्व सहायता समूह और महादेव स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव में कोविड सर्वे का कार्य किया जा रहा है। ग्राम में जनता कर्फ्यू के चलते समूह की महिलाओं द्वारा 400 परिवारों को सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर मेडिकल किट भी प्रदान की गई। इसी के साथ ही समूह सदस्यों द्वारा ग्रामीण वासियों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में समझाते हुए व्यवहार परिवर्तन के विषय में भी जानकारी दी गई। इस संकट की घड़ी में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए ना केवल कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है बल्कि जन-जागरण कर सकारात्मक वातावरण का भी निर्माण किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ