स्टेट बार काउंसिल ने इंदौर सहित प्रदेशभर में वकीलों के संगठनों के चुनाव पर रोक लगा दी है। जिन संगठनों का कार्यकाल पूरा हो गया, वहां कार्यकारिणी भंग कर तदर्थ कमेटी बना दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले से भीड़ भरे आयोजनों पर रोक लगी हुई है। इंदौर अभिभाषक संघ और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में कमेटी बना दी गई है।
काउंसिल द्वारा चुनाव कराने के आदेश के बाद जब तक नई बाॅडी नहीं चुन ली जाती, तब तक कमेटी ही काम करेगी। कमेटी संयोजक, उप संयोजक के अलावा दो सदस्य भी बनाए गए हैं। मार्च-अप्रैल में वकीलों के दोनों संगठनों के चुनाव होना थे, लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते टालना पड़ा था।
0 टिप्पणियाँ