इंदौर कोरोना मरीजों के उपचार के लिये इंदौर के राधा स्वामी सत्संग में बनाये गये प्रदेश के सबसे बड़े माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर से बड़ा लाभ मिला है। सर्वसुविधायुक्त सेंटर कोरोना के इलाज में बड़ा मददगार बना। इस सेंटर में अब तक डेढ़ हजार से अधिक मरीजों को उपचार उपलब्ध कराकर डिस्चार्ज किया गया है।
खण्डवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में बने माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर में बेड की कुल संख्या 1200 है। इस सेंटर में 2 हजार 24 पेशेंट एडमिट हुये है।1503 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में इस सेंटर में 435 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोविड केयर सेंटर से 86 मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया। इस सेंटर में मरीजों के उपचार के साथ ही उन्हें भोजन, चाय, नाश्ता आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ