इंदौर निवासी दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के बाद उन्हें ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाले महाकाल क्षेत्र निवासी यूनुस को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नीलगंगा पुलिस ने 14 मई को हरिफाटक क्षेत्र में घेराबंदी कर मोहम्मद हनीफ और अयाज उर्फ अशरफ अब्बासी निवासी आजादनगर इंदौर को गिरफ्तार कर उनसे 14 हजार रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की थी।
दोनों आरोपियों ने बेगमबाग महाकाल क्षेत्र निवासी यूनुस से ब्राउन शुगर खरीदना बताया था। इस पर नीलगंगा पुलिस ने बुधवार को यूनुस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी का पूर्व का भी आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है। ज्ञात रहे हरिफाटक पुल के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर इंदौर के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे नशे की पचास पुड़िया जब्त की थी।
पुरानी रंजिश में गणेशपुरा में युवक को घेरकर पीटा, प्रकरण दर्ज
उज्जैन | मक्सी रोड पीलिया खाल निवासी अरविंद पिता दिनेश 35 साल से गणेशपुरा में भूपेंद्र मालवीय के घर के समीप कुछ युवकों ने मारपीट की। उसे घेरकर पीटा व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल युवक ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट की। पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुरानी रंजिश के चलते हमला किया जाना बताया है।
0 टिप्पणियाँ