*ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले अस्पतालों को दिया जाएगा 50 प्रतिशत का अनुदान-- जल संसाधन मंत्री सिलावट*
इंदौर के गीता भवन हॉस्पिटल में आज ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान संत समाज के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी और विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद थे।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर को ऑक्सीजन की आपूर्ति और उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के पूरे प्रयास किये जा रहे है। निजी अस्पतालों में आक्सीजन उत्पादन प्लांट बनाये जा रहे है। मेरे सुझाव पर मुख्यमंत्री जी ने प्लांट के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है। इस अस्पताल को भी अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर में आक्सीजन की कमी नही आने दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ