Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन सैचुरेशन कराया चेक

 


इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सैचुरेशन भी चेक कराया। मुख्यमंत्री चौहान आज कोविड-19 के संबंध में इंदौर संभाग की समीक्षा के लिये इंदौर आये थे। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल से ही यह निर्देश जारी कर दिए थे की एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं आए। वापसी के दौरान भी ऐसा ही किया गया। चौहान की कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरोना सुरक्षा के मापदंडों का कड़ाई से पालन किया गया। मुख्यमंत्री चौहान जब औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे तो इस दौरान सभाकक्ष लगभग रिक्त था। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लगभग पाँच घंटे तक लगातार बैठक की। इस दौरान वे भोजन के लिए भी नहीं उठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ