इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में कहा कि भगवान परशुराम से यही प्रार्थना है कि प्रदेश, देश और दुनिया को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्ति का आशीर्वाद दें, जिससे हम सभी पुन: सामान्य, सरल और सहज जीवन का सुख उठा सकें। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के जानापाव से भगवान परशुराम का संबंध रहा है। भगवान परशुराम की जयंती पर प्रतिवर्ष मैं उनके जन्म स्थान जानापाव पहुँचकर उनके चरणों में प्रणाम करता था। इस वर्ष कोरोना गाईड लाइन के कारण यह संभव नहीं हुआ। मैं हृदय से उनके चरणों में नमन करता हूँ।
0 टिप्पणियाँ