इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक विशाल पटेल तथा जीतू पटवारी, पूर्व विधायक जीतू जिराती, मनोज पटेल, तथा राजेश सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण मौजूद थे
मंत्री सिलावट ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि ऐसी महामारी, आपदा एवं संकट हमने पहली बार देखा है। बहुत बड़ी चुनौती हमारे सामने आयी है । गत वर्ष के कोरोना वायरस की तुलना में इस वर्ष आये कोरोना वायरस का प्रभाव बहुत ज्यादा है। इससे निपटने के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार अपने स्तर पर तो प्रयास कर रही है परन्तु समाज की सक्रिय सहभागिता भी जरूरी है। समाज के सभी वर्गों की एकजुटता इस लड़ाई से जीतने के लिये जरूरी है। सभी अपने-अपने गांव एवं परिवार को सुरक्षित रखें। गांवों को कोरोना मुक्त रखने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास करें। मरीजों के संक्रमित होते के साथ ही प्रारंभिक स्तर पर उपचार शुरू हो यही हमारा प्रयास होना चाहिये। हमने जिले के सभी 312 ग्राम पंचायतों में कोविड केयर सेन्टर बनाये है। 8 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था इसमें है। हमारा दायित्व है कि मरीजों को यहाँ भर्ती कराये। उनका उपचार कराये तथा उनके जीवन की सुरक्षा करें।
मंत्री सिलावट ने कहा कि आज समय है सेवा का, समय है समर्पण का, समय है धैर्य का, समय है मानव जीवन की सुरक्षा का। आप सभी से आग्रह है कि अपनी क्षमता एवं योग्यता के अनुसार कार्य कर समाज को बचाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर इंदौर के खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में बनाया गया है। यह सर्वसुविधा युक्त है तथा अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्पद भी है। उन्होंने कहा कि एकजुटता एवं संकल्प के साथ इस आपदा का सामना करे । समस्या है तो समाधान भी है। हम आप सबके प्रयासो से इस कोरोना की जंग से जरुर जीतेंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह ने ग्राम पंचायत स्तर, विकासखंड स्तर तथा वार्ड स्तर पर गठित की जा रही समितियों की गतिविधियों, समितियों का दायित्व, उनकी कार्य प्रणाली आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में कोरोना से निपटने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के लोगों आदि के सहयोग से कोरोना की जंग जीतने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग के बगैर इस आपदा से आसानी से निपटा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन समिति की सक्रिय भूमिका हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए। नियमित रूप से बैठकें आयोजित हो। उन्होंने इंदौर जिले में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। यहां कूलर, भोजन, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था रखी गई है। यह व्यवस्थाएं पंचायत द्वारा कराई गई है। दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। सर्दी, खांसी, बुखार के पीड़ित ग्रामीणों की स्थानीय स्तर पर जांच कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मरीज पॉजिटिव मिलता है उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया जाए। यह ध्यान रखा जाए कि वह अनावश्यक रूप से इधर-उधर नहीं घूमे और दूसरों को संक्रमित नहीं करें। वह पूरी तरह आइसोलेशन में रहे। हर मरीज के इलाज की पुख्ता व्यवस्था की गई है। ग्रामीणजन जनता कर्फ्यू का सख्ती पालन करें।
बैठक में डॉ. निशांत खरे, जीतू पटवारी, जीतू जिराती, विशाल पटेल आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक डॉ राजेश सोनकर ने किया। अंत में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने आभार माना।
0 टिप्पणियाँ