Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रोज़ड़ी गाँव में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर रविवार को हातोद तहसील के ग्राम रोज़डी पहुँचे और यहाँ उन्होंने गठित की गई ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना को समाप्त करने में ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की प्रमुख भूमिका रहेगी। समिति यहाँ नियुक्त मैदानी शासकीय अमले की सहायता से सतत् सर्वे का कार्य जारी रखें जिससे कि समय रहते कोरोना के मरीज़ों की पहचान हो सके। मरीजों की पहचान होने से उनको समय पर उपचार प्रदान किया जा सकेगा। अपर कलेक्टर  बेड़ेकर ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान गाँव में बने कोविड केयर सेंटर का अवलोकन भी किया। इस दौरान एसडीएम हातोद श्री मुनीश सिंह सिकरवारतहसीलदार श्रीमती ममता पटेलनायब तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ