सोनू ने फैन्स से जरूरतमंदों के लिए दूध बचाने की अपील की
सोनू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "आभार..लेकिन मैं आप सभी से विनती करता हूं कि दूध को किसी जरूरतमंद इंसान के लिए सुरक्षित रखें।" सोनू ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया, जहां पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर में सोनू की फोटो को लोग दूध से नहला रहे थे। हाल ही में सोनू ने इस शहर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था। इसी की खुशी में सोनू को शुक्रिया कहते हुए लोग उनकी फोटो को दूध से नहलाने लगे।
कविता कौशिक ने घटना को 'फूलिश और अनइंस्पायरिंग' कहा
सोनू का कुछ दिनों पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लोग उनकी फोटो को दूध से नहला रहे थे। वीडियो के जवाब में सोनू ने आभार लिखा था। जिसकी ट्रोलर्स ने काफी आलोचना भी की थी और लिखा था, "आभार तो ठीक है सर लेकिन मना करो उन्हें।" फिर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इस घटना को 'फूलिश और अनइंस्पायरिंग' बताया था।
0 टिप्पणियाँ