इंदौर विधायक व पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा महू क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सुश्री ठाकुर ने दिव्यांग एवं असहाय लोग जो राशन लेने दुकानों तक नहीं आ सकते है, उनके लिए महू में नवाचार के माध्यम से, उनको राशन घर भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए । यशवंत नगर की दुकान समय के पहले बंद पाई गई। इस संबंध में मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा कड़ी आपत्ति ली गयी तथा कार्रवाई के लिये खाद्यान्न अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
सुश्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को महू तहसील स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुँच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने चोरल, सिमरोल,अम्बाचन्दन ,यशवन्त नगर,नाहर खोदरा में निरीक्षण करने के पश्चात यादव मोहल्ले की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। यहां पर पहुंच कर उन्होंने दुकान संचालक घनश्याम यादव से पात्र परिवारों को बट रहे अनाज के संबंध में जानकारी ली व अनाज बांटने में आ रही परेशानियों के संबंध में भी बातचीत की। साथ ही राशन वितरण में आने वाली समस्याओं को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गरीबों को दिये जा रहे गेहूं व बाजरे की क्वालिटी को भी चेक किया।
प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत दो माह का व मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत 3 माह का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा की दिव्यांग एवं असहाय लोग जो राशन लेने दुकानों तक नहीं आ सकते है, उनके लिए महू में नवाचार के माध्यम से, उनको राशन घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ