Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया महू क्षेत्र का औचक निरीक्षण

मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा गत दिवस विधानसभा क्षेत्र डॉ. अंबेडकर नगर महू के अंतर्गत आने वाले सिमरोल, चोरल, महू नगर अंबाचंदन, यशवंत नगर, मानपुर, नाहर खोदरा आदि क्षेत्रों के उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य की दुकान पर हितग्राहियों को वन नेशन-1 कार्ड का खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। मंत्री सुश्री ठाकुर ने जानकारी ली कि दुकाने समय पर खुल रही हैं या नहीं। यशवंत नगर की दुकान समय के पहले बंद पाई गई। इस संबंध में मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा कड़ी आपत्ति ली तथा खाद्यान्न अधिकारी को उक्त दुकान पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ