इंदौर प्लाज़्मा डोनेशन अभियान के तहत एमवाय हॉस्पिटल के रक्त बैंक में आठ डोनर की स्क्रीनिंग की गई। जिसमे कुल चार व्यक्तियों ने प्लाज़्मा डोनेट किया। रक्त बैंक के प्रभारी डॉ. अशोक यादव ने बताया कि सर्वश्री अर्पित, श्री विश्वास लश्कर, प्रकाश चंद्र और निखिल ने आकर प्लाज़्मा डोनेट किया। इसके साथ ही आज पांच कोविड मरीज़ों को प्लाज़्मा प्रदान किया गया है। इनमें एमटीएच में भर्ती श्रीमती सरला जायसवाल और रिषी सोलंकी तथा सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती श्रेया गर्ग और भूरी बाई शामिल है। न्यू चेस्ट वार्ड में भर्ती विकास ठाकुर को भी प्लाज़्मा प्रदान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ