Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर अभियान डोनेट प्लाज़्मा सेव्ह लाइफ़ में आज चार व्यक्तियों ने डोनेट किया प्लाज़्मा


 इंदौर प्लाज़्मा डोनेशन अभियान के तहत एमवाय  हॉस्पिटल के रक्त बैंक में आठ डोनर की स्क्रीनिंग की गई। जिसमे कुल चार व्यक्तियों ने प्लाज़्मा डोनेट किया। रक्त बैंक के प्रभारी डॉ. अशोक यादव ने बताया कि सर्वश्री अर्पितश्री विश्वास लश्करप्रकाश चंद्र और निखिल ने आकर प्लाज़्मा डोनेट किया। इसके साथ ही आज पांच कोविड मरीज़ों को प्लाज़्मा प्रदान किया गया है। इनमें एमटीएच में भर्ती श्रीमती सरला जायसवाल और रिषी सोलंकी तथा सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती श्रेया गर्ग और भूरी बाई शामिल है। न्यू चेस्ट वार्ड में भर्ती विकास ठाकुर को भी प्लाज़्मा प्रदान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ