इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और पॉजिटिविटी दर लगातार गिर रही है। जिले में आगामी 31 मई तक यह प्रयास किया जाएगा कि सभी गांव कोरोना से मुक्त हो जाएं।
यह जानकारी यहां जल संसाधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में दी गई। इस बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र मौजूद थे।सिलावट ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यह प्रयास किया जाए कि हर हाल में 31 मई तक जिले के सभी गांव कोरोना से मुक्त हो जाए। अभी वर्तमान में जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। गांवों में घर का व्यक्ति घर में तथा गांव का व्यक्ति गांव में ही रहे। सिलावट ने कहा कि ऐसे मरीज जो कोरोना से संक्रमित है उन्हें उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में अनिवार्य रूप से भर्ती कराया जाए। कोई भी संक्रमित मरीज घर में नहीं रहे। सभी का कोविड केयर सेंटर में दाखिल हो और उपचार कराया जाए। सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित सभी मरीजों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से हो।
सिलावट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना कर्फ्यू निरंतर जारी रखा जाये। बैठक में बताया गया कि जिले की 312 ग्राम पंचायतों में 603 गांवो में कोरोना मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है पिछले दो माह में 7599 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित पाए गए। इनमें से 6613 का उपचार करा कर उन्हें स्वस्थ किया गया। शेष मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग साढ़े तीन हजार लोगों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है। कल 24 मई को मात्र 58 मरीज ही पॉजिटिव पाए गए।
सिलावट ने निर्देश दिये कि तेंदुपत्ता तोड़ने में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो। मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को सावधानी रखने हेतु प्रेरित करें । आगामी 31 मई तक सभी ग्राम पंचायतों को कोरोना मुक्त करने का प्रयास किया जाये। शादी एवं अन्य पारिवारिक समारोह प्रतिबंधित किये जाये। किल कोरोना 3 अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाये। सर्वे कार्य में जनप्रतिनिधि भी सहयोग करें। कोरोना के लक्षण वाले मरीजो की ट्रेसिंग की जाये। क्षेत्र में जहां अधिक मरीज आ रहे हैं उन क्षेत्रों को चिन्हित कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। गरीब परिवारों को 03 माह के राशन वितरण की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे राशन दुकानों पर भीड एकत्र ना हो ।
मेडिकल किट का वितरण सूचारू रूप से किया जाये। कोरोना से माता-पिता की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुये बच्चों की जानकारी एकत्र कर उन्हें 5 हजार रूपये प्रति माह पेंशन, मुफ्त राशन दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की सहायता की जाये।
सिलावट ने कहा कि डी.ए.पी. खाद बोरी पर 1200 रूपये की सब्सिडी की व्यवस्था हो। कोरोना पीड़ित का जिले के कम से कम 80 प्रतिशत प्रायवेट अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज हो सके ऐसी व्यवस्था की जाये। आगामी मौसम को देखते हुये किसानों के बीज एवं खाद की आवश्यकता का आंकलन करवाया जाय। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये खाद एवं बीज उपलब्ध कराने का समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।
0 टिप्पणियाँ