इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के पालन में महू की विधायक एवं मंत्री पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म सुश्री उषा ठाकुर द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन-जागरण हेतु एक अत्याधुनिक रथ को रवाना किया यह रथ महू क्षेत्र के समस्त पंचायतों में बारी-बारी से पहुंचेगा तथा यह कोरोना से बचाव ,इलाज और वैक्सीनेशन के संबंध में जन-जागरण का कार्य करेगा साथ ही सभी पंचायतो में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देगा।
0 टिप्पणियाँ