इंदौर आईआरएडी एप से सडक दर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि कीप्रगति की समीक्षा के लिए पीटीआरआई एवं एनआईसी द्वारा दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन का आयोजन किया गया था। ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन के दौरान एडीजी श्री डीसी सागर ने बताया की इस एप की प्रगति में पुलिस विभाग द्वारा उम्दा कार्यवाही की गई है एवं प्रदेश के कुल 50 जिलों ने इस एप में डाटा भरना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य विभाग जैसे राजमार्ग, स्वास्थ्य, परिवहन भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों ने इसमें अच्छा काम किया है, विशेषकर इंदौर, सागर और जबलपुर। कोविड महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भी वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से सभी लोगों ने प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया तथा इस एप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि में तेजी लाई गई है।
एडीजी सागर ने इंदौर को प्रथम तीन जिलों में स्थान प्राप्त करने पर इंदौर डीआईजी श्री मनीष कपूरिया को बधाई दी और एनआईसी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती सुनीता जैन एव डिस्ट्रिक रोलआउट मैनेजर अभिलाष सोलंकी के कार्य की सराहना की। दो दिवसीय सेशन में पी.टी.आर.आई से एडीजी डीसी सागर , एनआईसी से अमर कुमार सिन्हा ,स्वदेश श्रीवास्तव, राज्य तकनीकी विश्लेषक गौतम दये एवं एएसपी ट्रैफिक इंदौर आर.एस. देवके विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ