Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कमलनाथ बोले, 'झूठे प्रचार-प्रसार में मस्त हमारे CM, महामारी में दे रहे दो-दो पन्नों के विज्ञापन'

 

देश में एक में एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश में भी आखिर टीकाकरण के तीसरे फेज की शुरुआत हुई. प्रत्येक जिले में हर दिन 18 से 44 आयु वर्ग के 100 लोगों को टीका लगेगा. प्रदेश के वैक्सीनेशन प्लान पर हमला बोलते हुए पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि 100-100 लोगों को वैक्सीन लगेगी तो टीकाकरण पूरा होने में सालों बीत जाएंगे.

 कमलनाथ ने सरकार पर लगाए आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीटर के माध्यम से सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में वैक्सीन का पता नहीं है. 100-100 लोगों को वैक्सीन लग रही, कई चरणों में वैक्सीन लगना है, टीकों की भारी कमी है. इसी हिसाब से सबकुछ चलता रहा तो प्रदेशवासियों को कई सालों में वैक्सीन लगेगी. जनता को परेशानी हो रही है, सरकार खुद कह रही है कि उन्होंने वैक्सीन के ऑर्डर दिए हैं, लेकिन वे कब तक आएंगी उनका पता नहीं है.

'झूठे प्रचार-प्रसार में व्यस्त हमारे CM'
कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रचार प्रिय मुख्यमंत्री जनता की तकलीफों के बीच भी प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं. महामारी के बीच भी ये करोड़ों रुपए के विज्ञापन दे रहे हैं. खुद की फोटो के साथ वैक्सीन के विज्ञापन देकर लोगों को बुला रहे हैं, वैक्सीन के फायदे भी गिनवा रहे हैं, लेकिन वैक्सीन कहां है इसका पता नहीं.

 'आपदा में अवसर तलाश रहे CM?'

कांग्रेस अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि जिन पैसों से आप दो-दो पन्नों के विज्ञापन दे रहे हैं, उन्हें संकट काल में उपयोग कर आप आवश्यक सुविधाओं को जुटा सकते हैं. उन्होंने सीएम से पूछा कि क्या हमारे मुख्यमंत्री इस आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. पता नहीं इनकी प्रचार की झूठी भूख कब शांत होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ