डॉ. सीमा जैन
विदेशो में बैठे लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। इंदौर में पली-बढ़ी डॉ. सीमा जैन ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गई हैं, लेकिन शहरवासियों की मदद का जज्बा लिए उन्होंने 55 लाख रुपए की राशि दान की है। उन्होंने यह राशि राधास्वामी कोविड केयर सेंटर के लिए दान की है।
बीते डेढ़ साल से कोविड की व्यवस्थाएं संभाल रही टीम के डॉ. अनिल डोंगरे की मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बैचमेट भी रही हैं। बताया जा रहा है कि राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इस राशि का उपयोग उसी में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ