कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण कम होते ही अनलॉक के बाद अब जुलाई से फ्लाइट संख्या भी बढ़ेगी। इंडिगो एयरलाइंस कोलकाता के साथ ही गोवा फ्लाइट शुरू करेगी। कोलकाता फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, गोवा फ्लाइट 1 अगस्त से एयरलाइंस शुरू करेगी। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं, जल्द ही एयरलाइंस कंपनी जयपुर, अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट का संचालन शुरू करेगी। फिलहाल एयरलाइंस की हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली फ्लाइट संचालित हो रही है।
ये है शेड्यूल
इंदौर-कोलकाता फ्लाइट
- कोलकाता से फ्लाइट इंदौर आएगी सुबह 7.40 बजे
- इंदौर से कोलकाता के लिए रवाना होगी सुबह 8.10 बजे
इंदौर-गोवा फ्लाइट
- फ्लाइट 1 अगस्त से शुरू होगी।
- फ्लाइट सुबह 11.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। गोवा पहुंचेगी 2.15 बजे। {किराया : करीब 5300 रुपए
0 टिप्पणियाँ